हरयाणा विज्ञान मंच के सेक्टरिएट की मीटिंग कल 11. 1. 2015 को रोहतक में हरयाणा विज्ञान मंच के दफ्तर में सुबह 11 बजे हुई जिसमें डॉ महावीर नरवाल , डा रणबीर दहिया , सुश्री दीपा जी , श्री कृष्ण वत्स , श्री वेदप्रिया , श्री शीशपाल , श्री सतबीर नागल ने भागीदारी की । 28 फ़रवरी को "नेशनल साइंस डे "मनाने का फैंसला किया । इससे पहले हरयाणा के स्कूलों , कालेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में एक एस्से राइटिंग कम्पेटेशन करवाने का फैंसला किया गया । 28 फरवरी को एक साइंस मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें हजारों विद्यार्थी , नागरिक व साइंस ज्ञानी हिस्सा लेंगे । आप सब भी आमंत्रित हैं इस अनोखे साइंस मेले में भाग लेने के लिए । भूलना नहीं 28 फरवरी 2015 ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें