रविवार, 11 जनवरी 2015

28 फरवरी 2015

 हरयाणा विज्ञान मंच के सेक्टरिएट की मीटिंग कल 11. 1. 2015 को रोहतक में हरयाणा विज्ञान मंच के दफ्तर में सुबह 11 बजे हुई जिसमें डॉ महावीर नरवाल , डा रणबीर दहिया , सुश्री दीपा जी , श्री कृष्ण वत्स , श्री वेदप्रिया , श्री शीशपाल , श्री सतबीर नागल ने भागीदारी की ।  28 फ़रवरी को "नेशनल साइंस डे "मनाने का फैंसला किया ।  इससे पहले हरयाणा के स्कूलों , कालेजों और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में एक एस्से राइटिंग कम्पेटेशन करवाने का फैंसला किया गया । 28 फरवरी को एक साइंस मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें हजारों विद्यार्थी , नागरिक व साइंस ज्ञानी हिस्सा लेंगे । आप सब भी आमंत्रित हैं इस अनोखे साइंस मेले में भाग लेने के लिए । भूलना नहीं 28 फरवरी 2015 । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें