हम भारत के बच्चे
हम भारत के बच्चे गुरुजन
माँग रहे हैं आप से
ऐसी शिक्षा जिस में
थोड़ा प्यार हो दुलार हो
छोटे-छोटे गीत हों
थोड़ा सा संगीत हो
खेल हो खिलौने हों
बहुत मजा हो, बहुत हंसी हो
रंग-उमंग और भाग दौड़ हो
लाखों बच्चे हैं हम ऐसे
शिक्षा कोसों दूर है जिन से
क्या वो कभी पढ़ पाएंगे
क्या वो किताबें पाएंगे।
हम भारत के बच्चे गुरुजन
मांग रहे हैं आप से
शिक्षा जो सब की शिक्षा हो
शिक्षा जिस में बहुत मजा हो
भारी बस्ते उठा-उठा कर
खेल-कूद हम भूल गए हैं
हंसना-गाना याद नहीं है
पढने में कुछ मजा नहीं है
आप के हाथ में डण्डा है
आँख में कितना गुस्सा है
ऐसे में पढना मुश्किल है
कुछ भी कर भी पाना मुश्किल है
हिरनों जैसे डरते-डरते
तोतों जैसे रटते-रटते
हार-जीत के खेलों में
बचपन सारा खो जाता है
ज्ञान का सपना सो जाता है
हम भारत के बच्चे गुरुजन
माँग रहे हैं आप से
ऐसी शिक्षा जिस में
थोड़ा प्यार हो दुलार हो
छोटे-छोटे गीत हों
थोड़ा सा संगीत हो
हम भारत के बच्चे गुरुजन
माँग रहे हैं आप से
ऐसी शिक्षा जिस में
थोड़ा प्यार हो दुलार हो
छोटे-छोटे गीत हों
थोड़ा सा संगीत हो
खेल हो खिलौने हों
बहुत मजा हो, बहुत हंसी हो
रंग-उमंग और भाग दौड़ हो
लाखों बच्चे हैं हम ऐसे
शिक्षा कोसों दूर है जिन से
क्या वो कभी पढ़ पाएंगे
क्या वो किताबें पाएंगे।
हम भारत के बच्चे गुरुजन
मांग रहे हैं आप से
शिक्षा जो सब की शिक्षा हो
शिक्षा जिस में बहुत मजा हो
भारी बस्ते उठा-उठा कर
खेल-कूद हम भूल गए हैं
हंसना-गाना याद नहीं है
पढने में कुछ मजा नहीं है
आप के हाथ में डण्डा है
आँख में कितना गुस्सा है
ऐसे में पढना मुश्किल है
कुछ भी कर भी पाना मुश्किल है
हिरनों जैसे डरते-डरते
तोतों जैसे रटते-रटते
हार-जीत के खेलों में
बचपन सारा खो जाता है
ज्ञान का सपना सो जाता है
हम भारत के बच्चे गुरुजन
माँग रहे हैं आप से
ऐसी शिक्षा जिस में
थोड़ा प्यार हो दुलार हो
छोटे-छोटे गीत हों
थोड़ा सा संगीत हो